उत्तराखंड

बारिश में बह गई दो दुकाने, एक खोखा, बच्चों-महिलाओं समेत 12 लोग लापता..

पहाड़ में भारी बारिश से भूस्खलन, मैदान में जलभराव और मलबे ने मचाई तबाही, लापता लोगों की खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: बारिश ने एक बार फिर उत्तराखंड में तबाही का तांडव मचाया है। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में भारी बारिश से दो दुकानें और एक खोखा बह गया। बच्चों और महिलाओं समेत 12 लोग लापता हो गए। एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमें लापता लोगों की तलाश में रात भर जद्दोजहद करती रही। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में भी दिक्कतें आ रही है। इधर मैदान में भी कल रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से तो राहत दी है। लेकिन जलभराव और मलबा आने से परेशानी बढ़ा दी है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।

फाइल फोटो

उत्तराखंड में गुरुवार शाम से मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदला और कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो गई। इस बीच रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के समीप डॉट पुलिया  के पास भारी बारिश व ऊपर से भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने व एक खोखा बह गए। ऐसा बताया गया है कि दुकानदार और नेपाली मजदूरों के परिवार भी बहकर लापता हो गए। इनकी संख्या 12 बताई जा रही है। लगातार बारिश होने से फिलहाल सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन में बार-बार दिक्कत आ रही है। डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस  प्रशासन की टीमें आसपास ही मौजूद हैं।
—————————————-
“परिवार समेत 12 लोग लापता…..
हादसे में नेपाली मजदूर हमर बोहरा उसका पूरा परिवार लापता है। अमर और उसकी पत्नी के अलावा चार बच्चे भी गायब हैं। जिनमें सबसे छोटा बेटा 3 साल का है।
—————————————-
“लापता लोगों की सूची…….
1, आशु उम्र 23 साल निवासी जनई।
2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।
3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।
4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी  नेपाल।
5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।
6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।
7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।
8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।
9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।
10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।
11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।
12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहारनपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!