अपराधहरिद्वार

7 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे के धंधे से अर्जित की गई संपत्ति होगी जब्त..

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर हुई कार्रवाई..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में कलियर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

फाइल फोटो: प्रमेंद्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

थाना पुलिस ने दो नशा तस्करों को 7 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

फाइल फोटो

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है, एसएसआई आमिर खान के नेतृत्व में एसआई हेमदत्त भारद्वाज की टीम ने चेकिंग के दौरान दो किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

फाइल फोटो

जिसने पूछताछ में बताया कि यह माल मुक़र्बपुर में रहने वाले जाकिर से खरीदकर लाया है, जिसे छोटी-छोटी मात्रा में बेचने वाला था। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज किया गया। फरार तस्कर जाकिर की तलाश की गई जिसके फलस्वरूप तस्कर जाकिर को उसके घर के पास से रईस कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ रूड़की ने मौके पर आकर अपने समक्ष तलाशी ली तो तस्कर की निशादेहीं पर लगभग 5 किलो गांजा बरामद हुआ। तस्कर जाकिर ने बताया कि यह सारा माल उसका है और इसे वह बाहर से मंगा कर यहां पर छोटी-छोटी मात्रा में सप्लाई करता है। जाकिर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर मेरठ गाजियाबाद में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया मादक पदार्थों की बिक्री कर कमाई गई रकम से संपत्ति की वाणिज्यिक इन्वेस्टिगेशन की जाएगी जो भी अवैध मादक पदार्थ की बिक्री से खरीदी गई संपत्ति होगी उस पर कार्रवाई नियमों अनुसार की जाएगी। साथ ही तस्कर के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसकी हिस्ट्री शीट भी खोली जायेगी
—————————————-
गिरफ्तार तस्कर…..
1. जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रईस कॉलोनी मुक़र्बपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
2. इरशाद पुत्र इसाक निवासी उपरोक्त
—————————————-
पुलिस टीम में……
1. थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
2.वरिष्ठ उप निरी0आमिर खान
3.उप0निरी0हेमदत भारद्वाज
4.हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान
5.हेड कांस्टेबल अलियास अली
6.हेड कांस्टेबल जमशेद अली
7.हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
8.हे0का0 जयप्रकाश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!