पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: चिलम फूंकने वालों को मदहोश करने के लिए उत्तर प्रदेश से गांजे की खेप लेकर पहुंचे सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के दो तस्करों को ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने धर दबोचा। उनके कब्जे से 13 किलो गांजा बरामद हुआ है।
पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्कर हरिद्वार में दो दिनी मेले के दौरान चिलम फूंकने वालों को मदमस्त करने के लिए गांजा लेकर आए थे। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उनके हौंसले पस्त हो गए। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने नशा तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उसी आधार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम को लंबे समय से कुछ गांजा तस्करों के बारे में सूचनाएं मिल रही थी। सोमवार की रात अहम सुराग लगने पर एक टीम ने ज्वालापुर लाल पुल के पास जाल बिछा कर दो तस्करों को धर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 13 किलो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि मेले के दौरान गांजे की खपत बढ़ जाती है। इसलिए वह खेप लेकर हरिद्वार आए थे। पूछताछ में आरोपियों ने कुछ और धंधेबाजों के नाम भी बताए हैं, जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी।
वहीं, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दोनों तस्कर लंबे समय से गांजा तस्करी कर उत्तराखंड ला रहे थे। पुलिस को काफी दिन से उनकी तलाश थी। बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल अमित गौड, हसलवीर और गणेश तोमर शामिल रहे।
—————————————-
“नाम पता आरोपी………
1-विकास कुमार पुत्र राजकुमार पता छतौला पोस्ट जसोई थाना तिताबी जिला मुजफ्फरनगर
2-सचिन कुमार पुत्र राजवीर पता गांव जगरोली थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर