पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर शराब की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली की रेल चौकी की एक पुलिस टीम ने दो तस्करों को धर दबोचा। उनसे अच्छी खासी तादाद में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद हुई है। पूछताछ में उन्होंने कई नाम भी उगले हैं। पुलिस जल्द कुछ और तस्करों और उनके आकाओं को गिरफ्तार कर सकती है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शराब तस्करी करने वालों और मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने टीम के साथ मिलकर शराब तस्करों की धरपकड़ को जाल बिछाया हुआ था। मुखबिर की सूचना पर बकरा मार्केट के पास से बृजेश पुत्र सोमपाल निवासी झिंझाना शामली को 54 पव्वे अंग्रेजी शराब 8pm ब्रांड के साथ गिरफ्तार किया गया।
दूसरी तरफ रोबिन पुत्र सोमपाल निवासी B-22 सुभाष नगर को भी मोहल्ला कैथवाडा में शराब बेचते हुए 65 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत, कॉन्स्टेबल अमित गौड़, कुलानंद जोश, महिंद्र, निर्मल व महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रहे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वालों पर कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।