
बेसहारा बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से बचाएगी पुलिस, नए साल में एसओ कलियर की शानदार पहल…
पंच👊नामा
पिरान कलियर: अनाथ बेसहारा बच्चों के कल्याण पुनर्वास व उनकी शिक्षा पालन पोषण के मद्देनजर थानाध्यक्ष पिरान कलियर जहाँगीर अली ने जिला बाल कल्याण अधिकारी व बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्टी में धार्मिक स्थल पिरान कलियर शरीफ में अनाथ घूम रहे बच्चों के कल्याण उनकी शिक्षा पालन पोषण एवं जन जागरूकता के लिए एक सुनियोजित कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया। ग़ौरतलब है कि पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में छोटे छोटे बच्चें भीख मांगते दिखाई पड़ते है, जिसको लेकर अक्सर मामला मीडिया की सुर्खियों में रहता है।
इस गम्भीर समस्या को दूर करने के लिए कलियर थानाध्यक्ष जहाँगीर अली ने पहल की है और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया है।
———————————-
झगड़ा करने पर तीन गिरफ्तार..
पिरान कलियर: थाना पुलिस ने कलियर दरगाह व नई बस्ती से सूचना पर अलग अलग मामलों में तीन व्यक्तियों को आपसी लड़ाई झगड़ा करते पकड़ा है। जिसके बाद तीनों को धारा 151crpc में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति 1. शाहिद पुत्र रईस निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 6 पिरान कलियर, 2. जमशेद पुत्र पुत्र शुभरात निवासी पिरान कलियर व 3. फाजिल पुत्र फरहत निवासी मेहमूदपुर पिरान कलियर कलियर।
————————————
शराब का धंधेबाज भी दबोचा…….
पिरान कलियर: “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध थाना कलियर पुलिस लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है। इसी कड़ी में आज चौकी धनोरी पुलिस टीम ने धनोरा गेट के पास से इलमचंद पुत्र राहिया निवासी शिवदासपुर तेलीवाला थाना कलियर हरिद्वार को 40 पव्वे अवैध दबंग देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ थाना पिरान कलियर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में हेडकॉस्टेबल अमित कुमार व ओमवीर शामिल रहे।