पंच👊नामा
रुड़की: कांवड़ मेले में नशे की तस्करी करने जा रहे दो तस्करों को स्मैक के साथ रुड़की गंगनहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तस्करी में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिलों को भी सीज कर दिया गया। पूछताछ के बाद दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के साथ-साथ नशे के धंधे पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हुए है। इसी कड़ी में रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कांवड मेला के दृष्टिगत, अवैध स्मैक व अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के विरूद्ध आवश्यक कार्वयाही करने के लिए रवाना किया गया।
जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने चेकिंग/गश्त के दौरान शक्ति विहार कलोनी से आसफनगर झाल जाने वाली नहर पर मोटर साइकिल सवार मौ0 ताहिर पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा व मौ0 असलम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम पाडली गुर्जर रुड़की को रोककर वाहन सम्बन्धी कागजात तलब किए तो वह कागज दिखाने में कासिर रहे। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने पास स्मैक होना बताया बताया जिसे नहर पटरी पर कावडियों को बेचने कि लिए जा रहे थे। तलाशी लेने पर ताहिर के कब्जे से 29.90 व कय्यूम के कब्जे से 18.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई, साथ ही दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू व दो मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया। दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
—————————————
पुलिस टीम का विवरण…..
1- नरेन्द्र पन्त (क्षेत्राधिकारी) रूड़की
2- गोविन्द कुमार (SHO) गंगनहर
3- उ0नि0 विपिन कुमार
4- हे0कां0 271 इसरार
5- हो0गा0 4279 मौ0 तासीन