
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव के मद्देनजर पेशेवर अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों को चेकिंग के दौरान धर दबोचा। मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद भर में पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना बहादराबाद पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो सन्दिग्ध तैयब व सरफराज को दो तमंचे और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया सन्दिग्ध तैयब पुत्र निसार व सरफराज पुत्र इमरान सहारनपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले है, और नशे के आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, दोनो आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर में कई मुकदमे दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ थाना बहादराबाद में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक सुनील तोमर, तरुण कुमार समेत हेडकॉस्टेबल राकेश, कांस्टेबल मदनपाल व अश्वनी शामिल रहे।