पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गांव से नौकरी की तलाश में सिडकुल पहुंचे 2 बेरोजगारों को फैक्ट्री में नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने मिलकर बाइक चोरी का धंधा शुरू कर दिया। आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सुरागरसी करते हुए दोनों को धर दबोचा। उनके कब्जे से रानीपुर, ज्वालापुर, बहादराबाद और लक्सर से चुराई गई 10 बाइक बरामद हुई। एसपी क्राइम रेखा यादव ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया। वहीं, बहादराबाद क्षेत्र में तमंचे के साथ मसखरी करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले एक हवाबाज को पुलिस ने दबोच लिया। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
रानीपुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से वाहन चोरी की घटनाएं हो रही थी।
जिसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस टीम का गठन किया था। इस बीच बढ़ेडी राजपूताना निवासी अकरम की बाइक सेक्टर 4 पीठ बाजार से चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन करते हुए वाहन चोरों की तलाश की और मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल सलेमपुर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सलमान पठान पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम निरोजपुर थाना लक्सर और सौरभ पुत्र शिव कुमार निवासी बड़ी खेड़ी थाना लक्सर हरिद्वार बताए। उनके कब्जे से रानीपुर, बहादराबाद और लक्सर से चुराई गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद की। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि दोनों नशे के भी आदी है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। कोटा से उन्होंने कुबूल किया कि पिछले महीने हमने सेक्टर 4पीठ बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। दोनों यहां सिडकुल में कुछ महीने पहले काम के सिलसिले में आए थे। काम न मिलने पर मोटरसाइकिल चोरी करना शुरू किया था। बाइक चुराने के बाद उन्हें सराय क्षेत्र के एक खंडहर में छुपाते और नंबर प्लेट हटाने के बाद औने पौने दामों में बेच देते थे।
—————————————
इन जगहों से चुराई गई थी बाइकें….
आरोपियों ने दो हीरो स्प्लेंडर बहादराबाद क्षेत्र व दो मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर लक्सर में देवी के मेले से दो महीने पहले चोरी की थी। जबकि 01 मोटर साईकिल पैशन ज्वालापुर पीठ बाजार से, 03 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बालावाली तिराहे के पास से, 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर काला रंग हमने रानीपुर मोड़ के पास से कुछ दिन पहले चोरी की थी। चोरी की बाइकों को ज्वालापुर सराय से आगे आटा मिल के खंडहर से खड़ी कर देते थे। बाद मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को निकाल कर सस्ते दामों में बेचते थे। दोनों गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि 09 मोटरसाइकिल ज्वालापुर सराय से आगे आटा मिल के खंडहर पर छिपा रखी है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर खंडहर से 09 मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
————————————–
पुलिस टीम……..
1- रमेश तनवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद मेहरा कोतवाली रानीपुर
3. उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी
4- उप निरीक्षक इंदर सिंह गाड़िया कोतवाली रानीपुर
5- उप निरीक्षक समीप पांडेय कोतवाली रानीपुर
6. कांस्टेबल प्रमोद
5-का0 विवेक गुसाई
6. का संदीप सेमवाल
7. का संजय तोमर
————————————
तमंचे के साथ फोटो डालना पड़ा भारी………
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को तमंचे सहित फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
उसके कब्जे से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। तमंचे के साथ वायरल हो रही है एक फोटो की छानबीन करते हुए आरोपी रहमान पुत्र हसरत अली बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
————————————-
पुलिस टीम……..
1. शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज
2.का0 596 अकित कुमार
3-का0 76 पकज ध्यानी