पंच👊नामा
रुड़की: घर से दूध लेने के लिए निकली दो महिलाओं से नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सोने के कुंडल झपट लिए और मौके से फरार हो गए, पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवली क्षेत्र में विमला देवी 57 वर्ष पत्नी महिपाल सिंह रावत व सरिता रावत 54 वर्ष निवासीगण शास्त्री नगर दोनों महिलाएं दूध लेने के लिए कृश्णा नगर में गई थी, इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार युवक आए और महिलाओं से पूछा कि रामनगर का रास्ता किधर है।
महिलाओं ने सिर्फ इतना ही कहा कि पीछे की तरफ है और इतने में उन्होंने तमंचा निकाल कर महिलाओं को आतंकित करते हुए उनके कानों से सोने के कुंडल झपट लिए जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर पुलिस बदमाशो की तलाश कर रही है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है, साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————————————-
वही दूसरी घटना ज्वालापुर कोतवली क्षेत्र के अवधूत मंडल आश्रम के पास की है, जहा पर महिला मॉर्निंग वॉक करने जा रही थी, तभी दो व्यक्ति बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर आए, उन्होंने महिला की चेन खींच ली। महिला ने शोर मचाया तो, वहां से गुजर रहे व्यापारी मुकेश सैनी ने उनको पकड़ने का प्रयास किया। आरोप है कि दुस्साहसी चेन लुटेरों ने मुकेश सैनी पर फायर झोंक दिया।
गनीमत रही कि मुकेश सैनी बाल बाल बच गए। उसके बाद भी मुकेश सैनी ने उठकर फिर दौड़ते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद मुकेश सैनी ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। ज्वालापुर सीओ नताशा सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फायरिंग की सूचना पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद ही पुष्टि के बाद कुछ कहा जा सकता है।