हरिद्वार

हरिद्वार में परीक्षा और पेट की जद्दोजहद में दो युवाओं की मौत..

नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा देने आया था युवक, दूसरे ने फांसी लगाकर खत्म की जीवन लीला..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शुक्रवार को हरिद्वार में महज कुछ घंटे… और दो घरों के चिराग बुझ गए। एक युवक प्रतियोगी परीक्षा देने आया था, तो दूसरा रोज़ी-रोटी के संघर्ष में जूझ रहा था। दोनों की मौत ने शहर को झकझोर कर रख दिया। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई इन दो अलग-अलग घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई है।पहले मामले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटा एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के आगोश में समा गया, जबकि दूसरे मामले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
—————————————
परीक्षा देने आया युवक नहीं लौटा ज़िंदा, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस….पहली घटना में मृतक की पहचान अमरनाथ (32 वर्ष) पुत्र राघव प्रसाद, निवासी मोहल्ला सुभाष नगर (दादीनी), उतरौला, जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। अमरनाथ प्रतियोगी परीक्षा देने हरिद्वार आया था और अपने मामा भवानी प्रसाद, निवासी तिरुपति कॉलोनी, दादुपुर गोविंदपुर, थाना रानीपुर के घर ठहरा था।शुक्रवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद मामा उसे तत्काल भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गैस प्लांट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकास रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
—————————————
आर्थिक तंगी ने छीन ली ज़िंदगी, युवक ने फांसी लगाकर दी जान….दूसरी घटना गैस प्लांट चौकी क्षेत्र के बैरियर नंबर-6 की है। यहां रोचक सिंह (30 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर बुलंदी, पोस्ट राजा का ताजपुर, थाना सिहोरा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!