
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बाइक पर काम से घर लौट रहे गढ़ मीरपुर के दो युवक सुमननगर में हादसे का शिकार हो गए। एक ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर होने पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि दूसरे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की खबर सुनते ही ग्रामीण दुर्घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। दोनों युवकों के घरों में चीख पुकार मची हुई है। जबकि गांव में मातम छा गया है।

सुमननगर क्षेत्र में गढ़ मीरपुर जाने वाले मार्ग पर रविवार रात बाइक सवार युवकों की सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। रफ्तार तेज होने के चलते बाइक सवार दोनों युवक दूर जाकर गिरे और बुरी तरह घायल होने के चलते मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गढ़ मीरपुर निवासी शहजाद के रूप में की। जबकि अहसान की जान बचाने की उम्मीद में उसे अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन उसकी भी मौत हो गई। हादसे की खबर से नजदीक स्थित ग्राम गढ़मीरपुर से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि हादसे में घायल अहसान की भी मौत हो गई है। दोनों युवक आपस में रिश्ते के भाई थे।