पंच👊नामा-ब्यूरो, रुड़की: पत्रकारों का अपमान और हैसियत पूछे जाने के बाद शुरू हुई जुबानी जंग अब चुनावी दंगल का रूप ले चुकी है। रोड-शो, जन सभाए और डोर-टू-डोर जन संपर्क से ये बात तो साफ हो चुकी है कि अब चुनावी जमीन को तैयार किया जा रहा है। दरअसल वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार इन दिनों खानपुर विधानसभा में डेरा डाले हुए है, कभी उमेश क्षेत्रीय जनता पर हवाई पुष्प वर्षा करते है तो कभी विशाल जनसभा को सम्बोधित कर जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते नजर आरहे है। इन तमाम गतिविधियों से साफ है कि उमेश खानपुर सीट से चुनाव लड़ने का मन बना चुके है।
बीते दिनों खानपुर से भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपने कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता की थी, प्रणव सिंह ने पत्रकारों से उनकी हैसियत और शैक्षिक योग्यता तक पूछ डाली थी, जिसके बाद पत्रकारों ने प्रणव सिंह का विरोध करते हुए पुतला दहन किया और मांफी मांगें जाने तक बहिष्कार किया। इसी बीच एक निजी न्यूज़ चैनल के सीईओ वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार भी पत्रकारों की इस लड़ाई में कूद पड़े। उन्होंने प्रणव सिंह को चेतावनी देते हुए जमकर बयानबाजी की। उमेश ने विधायक प्रणव सिंह को फर्जी चैम्पियन होने और उनकी शैक्षिक योग्यता पर भी सवाल खड़े किए, मामला बढ़ता गया तो उमेश पूरी तरह से मैदान में कूद पड़े। अब वो लड़ाई चुनावी मैदान का अखाड़ा बन चुकी है। उमेश लगातार खानपुर क्षेत्र में जमे हुए है, और जनता के बीच जानकर चुनावी जमीन तैयार कर रहे है। उमेश के मैदान में आने के बाद प्रणव सिंह की भूमिका शून्य नजर आने लगी है।
भारतीय क्रिकेटर मौ. शमी का रोड-शो…..
वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के लिए आज भारतीय क्रिकेटर मौ. शमी ने ढंढेरा से खानपुर तक रोड-शो किया, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शमी को देखने के लिए लोगो का हुजूम लग गया, सेल्फी लेने के लिए युवा हाथ मे फोन उठाए भटकते दिखाई दिए। उमेश ने बताया कि मौ. शमी खानपुर के युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे।