
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इमलीखेड़ा गांव निवासी एक युवक ने अपनी सगी नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के परिजन पहले ही इस दुनिया से गुजर चुके हैं और वह पिछले कुछ माह से अपने सगे फूफा के घर रह रही थी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म…..
जानकारी के मुताबिक मृतक माता-पिता की बेटी पिछले कुछ महीनों से अपने फूफा नीटू के पास रह रही थी। इसी दौरान नीटू ने उस पर बुरी नज़र डालकर 5–6 माह से लगातार दुष्कर्म किया। इस बीच आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसकी जान ले ली जाएगी।एफआईआर दर्ज, कलियर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई….
पीड़िता के साढू सतीश पुत्र तेजापाल निवासी ग्राम कुआखेड़ा की तहरीर पर थाना पिरान कलियर में मुकदमा दर्ज किया गया। केस को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात शेखर सुयाल के निर्देश पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की और शुक्रवार को हज हाउस, पिरान कलियर के पास से उसे धर दबोचा।
अदालत में पेश होगा आरोपी…..
गिरफ्तार आरोपी नीटू (30) पुत्र सुरेंद्र को पुलिस ने अदालत में पेश करने की तैयारी की है। उसके खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम….
उमेश कुमार, चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा
उपनिरीक्षक विशाखा असवाल
हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, थाना पिरान कलियर।