अपराधउत्तराखंड

बेरोजगारी की मार: सगे भाई के घर डलवा दी इनकम टैक्स की फ़र्ज़ी रेड..

22 लाख की नकदी, लाखों के जेवरात बरामद,, मास्टरमाइंड भाई व महिला व साथियों समेत गिरफ्तार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: बेरोजगारी जैसी मजबूरी इंसान को लूटेरा तक बना देती है। लेकिन ऐसा कम ही होता है कि कोई अपने ही परिवार को निशाना बना दे। देहरादून जिले के ऋषिकेश में बेरोजगारी से परेशान एक युवक ने अपने सगे भाई के घर इनकम टैक्स की फर्जी रेड डलवा दी। पोल खुलने पर पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड पीड़ित के सगे भाई को एक महिला व अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनसे 22 लाख रुपए से अधिक की नकदी और लाखों के जेवरात भी बरामद हुए हैं। इस घटना से हर कोई हैरान है।


देहरादून के पुलिस कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के अनुसार संदीप पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर ऋषिकेश ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि सुबह 4:30 बजे कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और घर को खंगालना शुरू कर दिया। घर से नकदी व जेवरात समेत कर जाने लगे। संदीप ने साथ चलने के लिए कहा तो उन्होंने अगली सुबह आइडीपीएल स्थित इनकम टैक्स आफिस में आने के लिए कहा। शक होने पर उसने पूछताछ शुरू की तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। हंगामा होने पर मोहल्ले के लोग भी जाग गए और एक आरोपी रुपए और ज्वेलरी का बैग लेकर भाग गया। मोहल्ले वालों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। उनसे पूछताछ के बाद एक पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना की गई। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फरार हुए मास्टरमाइंड व उसकी महिला साथी को गुमानीवाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम सनी पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती थाना ऋषिकेश बताया तो वह पीड़ित का सगा भाई निकला। जबकि महिला ने अपना नाम रिचा चावला पत्नी स्वर्गीय हेमंत चावला निवासी शकूरपुर साइड थाना रानी बाग इस्ट दिल्ली,निर्मल सिंह उर्फ निखिल पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी टी-36 41 राजा पार्क शकूर बस्ती दिल्ली 34 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। महिला के कब्जे से आयकर विभाग का फर्जी आइकार्ड भी बरामद हुआ है। दिल्ली गई पुलिस टीम ने एक अन्य फरार आरोपी निर्मल सिंह उर्फ निखिल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इधर योग नगरी रेलवे स्टेशन के पास से एक कार से आरपीएफ ने 22 लाख रुपए की नकदी और लाखों रुपए के जेवरात बरामद करते हुए कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पीड़ित के भाई और घटना के मास्टरमाइंड साहनी ने बताया कि वह बेरोजगार है और काफी दिन से तंगी में चल रहा है। इसी कारण उसने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने भाई के घर इनकम टैक्स की फर्जी रेड डाली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!