उत्तराखंडहरिद्वार

बेरोजगारी या वर्दी का क्रेज: पुलिस के 1521 पदों के लिए 2.60 लाख युवाओं ने भरे फार्म..

उत्तराखंड पुलिस में छह साल बाद निकली भर्ती, बीटेक, एमटेक वाले भी लाइन में, 15 मई से नापजोख, पसीना बहा रहे नौजवान..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
सुल्तान, हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के लिए छह साल से चला आ रहा युवाओं का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। कांस्टेबल और फायरमैन के कुल 1521 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 15 मई से नापजोख की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। लेकिन सिपाही बनने के लिए जितनी बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया है, उसके पीछे प्रदेश में बेरोजगारी को कारण माना जाए या फिर वर्दी पहनने का क्रेज। हैरत की बात है कि 1521 पदों के लिए 2.60 लाख युवाओं ने फार्म भरे हैं। जबकि सिपाही बनने के लिए केवल 12वीं पढ़ा होना जरूरी है, मगर सूत्र बताते हैं कि बीटेक, बीएससी, एमए पास युवा भी सिपाही बनना चाहते हैं। इनमें करीब 91 हजार महिलाएं और 1.69 लाख पुरुष हैं। जिससे महकमे में सिपाहियों की तंगी काफी हद तक दूर होगी। चुनाव आचार संहिता से पहले 1721 पदों के लिये आवेदन शुरू हो गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस भर्ती को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। भर्ती के लिए सभी 13 जिलों में करीब 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर में बनाए गए हैं। पुलिस लाइंस रोशनाबाद और 40वीं वाहिनी पीएसी में भर्ती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जिम्मेदारी बांटते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिन युवाओं ने आवेदन किया है, वह उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने 70 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को नियुक्त करते हुए ब्रीफ करते हुए अलग-अलग जिम्मेदारी दी है। परीक्षा केन्द्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति/ परिजन का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थियों का भर्ती केन्द्र में मोबाइल फोन/कैमरा साथ लाना पूर्ण रूप से वर्जित है। भर्ती केन्द्र में शारीरिक दक्षता परीक्षा को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए 06 कर्मचारियों को मय वीडिय़ो कैमरे के नियुक्त किए गए हैं। साथ ही चेतावनी भी दी है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय अथवा अवैध गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो उसकी पात्रता तत्काल निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। सावधान भी किया गया है कि कोई भी अभ्य़र्थी किसी भी प्रकार से किसी दलाल के झांसे में ना आए, अगर कोई व्यक्ति भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना तत्काल निकटतम थाने में या पुलिस उच्चाधिकारियों को दें।
——————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!