लापता महिला के साथ हुई अनहोनी! संदिग्ध से पूछताछ के बाद गंगनहर में चल रही तलाश, कुछ घंटों में हो सकता है पर्दाफ़ाश..
जाने-माने व्यापारी नेता की पत्नी थी सुनीता, सोमवार की सुबह घर से निकली थी महिला, छानबीन में जुटी पुलिस..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में जाने-माने व्यापारी नेता रहे अरविंद मंगल की पत्नी सुनीता मंगल सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस की शुरूआती छानबीन में उनके साथ अनहोनी के सुराग मिले हैं एक संदिग्ध से पूछताछ के बाद पुलिस गंगनहर में उनकी तलाश में जुटी है। दूसरी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूरी उम्मीद है कि चंद घंटों में इस मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।

ज्वालापुर के मोहल्ला झाड़ान निवासी व्यापारी नेता स्वर्गीय अरविंद मंगल के बेटे निखिल मंगल ने कोतवाली में तहरीर देेकर बताया कि उनकी मां सुनीता मंगल सोमवार की सुबह आठ बजे घर से किसी काम से निकली थी।

वह ई-रिक्शा में सवार हुई। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिवार ने अपने स्तर से खोजबीन की। रिश्तेदारों और परिचितों के घर पता करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी।

शुरूआती छानबीन में अनहोनी की आशंका सामने आने पर आला अधिकारी भी इस मामले में सक्रिय हो गए। पुलिस टीम में घर में आने जाने वाले एक परिचित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो काफी हद तक कहानी साफ हो गई।

अब जल पुलिस की टीम गंग नहर में महिला की तलाश कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर लिखा पढ़ी की कार्रवाई की जा रही है।

अगले कुछ घंटों में इस पूरे घटनाक्रम की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हर एंगल से मामले की छानबीन चल रही है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।