पौड़ी पुलिस की अनोखी पहल: रामलीलाओं के मंच से पढ़ा रही यातायात के नियम..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में चल रहा अभियान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: जनपद पौड़ी की पुलिस ने इस बार यातायात नियमों का पालन करने के लिए भगवान श्री राम की शरण ली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे की इस अनूठी पहल के तहत पुलिसकर्मी रामलीलाओं के मंच पर पहुंचकर नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही ड्रग्स फ्री देवभूमि के संबंध में आम जन को जागरुक कर रहे हैं।

इस समय पूरे देश में रामलीलाओं का मंचन हो रहा है जहां पर भगवान श्री राम की विभिन्न लीलाओं का मंचन कर कलाकार सनातन धर्म की पताका को फहराने का काम कर रहे हैं वही पौड़ी जनपद पुलिस ने इस बार रामलीलाओं के मंच से एक अनोखी पहल शुरू की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने बताया कि रामलीला मंचन के दौरान संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष या अन्य अधिकारी मंच के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं साथ ही बता रहे हैं कि जीवन में किस तरह से हेलमेट लोगों की जान बचा रहा है सीट बेल्ट से कैसे अपने जीवन की रक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत युवाओं को बताया जा रहा है कि जिस तरह से हम बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन करते हैं इसी तरह से इस बार सभी को मिलकर देवभूमि से ड्रग्स रूपी रावण को दहन करते हुए सभी के जीवन को खुशहाल और सुख में बनाना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने बताया कि इस पहल का असर दिखने लगा है लोग घरों में जाकर पुलिस की इस पहल के बारे में एक दूसरे को बता रहे हैं।