अपराधहरिद्वार

विवाहिता को अश्लील मैसेज भेज रहा अंजान शख्स, पुलिस से गुहार..

गंगनहर में डूबे छात्र की तलाश जारी..

इस खबर को सुनिए

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
—————————————
विवाहिता को अश्लील मैसेज भेज रहा अंजान शख्स, पुलिस से गुहार…

रूड़की: काफी अरसे से कोई अज्ञात व्यक्ति एक विवाहिता को अश्लील मैसेज व अश्लील फोटो भेज रहा है, जिससे विवाहिता काफी परेशान है। इस बाबत आज विवाहिता रुड़की कोतवाली पहुँची आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी। मामला कोतवाली सिविल क्षेत्र का है।

घटना की बाबत कोतवाल देवेन्द्र चैहान ने बताया कि ग्राम ढंडेरा एक विवाहिता को कोई अज्ञात व्यक्ति काफी समय से अश्लील मैसेज व अश्लील फोटो भेजकर परेशान कर रहा है। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है जिसके बाद महिला एसआई करूणा रोकली द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
—————————————-

गंगनहर में डूबे छात्र की तलाश जारी..

रूड़की: गंगनहर में डूबे छात्र को जल पुलिस व गोताखोरों ने कफ तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। कलियर पुलिस ने बताया कि हरिद्वार रोड स्थित वासुदेव लाल मैथिल स्कूल के छात्रगण वंशपाल निवासी बेलडा, जीशान निासी रहमतपुर, निशान्त निवासी माजरा रूडकी व आयूष निवासी साऊथ ग्रीन सिटी बेलडा एक बाइक पर सवार होकर कलियर घूमने आए थे। जब चारों छात्र यहां कावड पटरी पर बैठे थे, तो अचानक 17 वषीर्य वंशपाल का पैर फिसल गया था और वह गंगनहर की तेज धारा में बह गया था। इसके बाद उसके 3 साथियों ने उसे बहता देख शोर मचा दिया था। मगर काफी प्रयासों के बाद भी वंशपाल का कुछ भी पता नहीं चल सका। फिलहाल भी जलपुलिस छात्र की तलाश में जुटी है।
—————————————-
नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुडदंगियों का पुलिस ने किया इलाज…

रूड़की: नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस की हुडदंगियों पर पैनी नजर रही। पुलिस को जहा भी शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले मिले, उन पर पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड दिया। बीती रात कोतवाली क्षेत्र की एनआईएच रोड, आईआईटी बोट क्लब रोड व जादूगर रोड पर कुछ हुडदंगई शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पुलिस को मिली थी। वही ऐसी ही सूचनाएं पुलिस कंट्रोल रूम को भी मिली थी। इसके बाद कोतवाल देवेन्द्र चौहान, एसआई संजीव ममगयी आदि पुलिस फोर्स इन क्षेत्रों में पहुँची तो कुछ शराबी तो वहा पर पुलिस की गाडी को देखकर उल्टे पैर भाग खडे हुए थे। कुछ हुडदंगियों को पुलिस कोतवाली ले आयी जिनका 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!