
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के वाहन पर देहरादून में थाना सहसपुर के मुस्लिम बाहुल्य गांव रामपुर में किसी ने पत्थर फेंक दिए। जिससे कांवड़िये भड़क गए और रोड़ जाम करते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों से वार्ता की। आस-पास के थानों से भी पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। जैसे-तैसे समझा बुझाकर जाम खुलवाते हुए कांवड़ियों को आगे भेजा गया। इसके बाद हिन्दू संगठन सक्रिय हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। जिस पर आला अधिकारियों ने आधी रात तक सहसपुर क्षेत्र में कैम्प किया। सुबह तक अधिकारी जागते रहे। हालांकि, हमलावरों के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसलिए इस देश का माहौल खराब करने के लिए असामाजिक तत्वों की साजिश नहीं माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।
—————————————-
“आमने-सामने आए कांवड़िये और स्थानीय……
डाक कावड़ पर पत्थर फेंकने पर कावड़िये आक्रोशित हो गए। कावड़िए और स्थानीय लोग आमने सामने आने पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलने पर सीओ विकासनगर बीएल शाह, थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सेलाकुई मोहन सिंह, पीएसी मौके पर पहुंची। देहरादून पावटा हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। हाईवे पर भीड़ जमा होने के कारण पुलिस ने सेलाकुई और सहसपुर क्षेत्र से ट्रैफिक को डायवर्ट किया। बवाल की स्थिति देख पुलिस और पीएसी ने किसी तरह से स्थिति काबू में करने की कोशिश की।