हरियाणा के सिपाही की हत्या कर भाग निकला यूपी का बदमाश, जिले भर में तलाश…..
: फरार डकैतों की तलाश में हरिद्वार पहुंची थी फरीदाबाद क्राइम ब्रांच
: चार बदमाशों को हिरासत में लेकर पांचवे बदमाश का चल रहा था इंतजार
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: फरीदाबाद की डकैती के मामले में हरिद्वार से हिरासत में लिए गए बलिया उत्तर प्रदेश के चार बदमाशों में से एक बदमाश देर रात हरियाणा के सिपाही को गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। लोकल पुलिस को सूचना दिए बगैर हरियाणा पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ भी लिया था, उन्हें हिरासत में लेने के बाद पांचवे बदमाश का इंतजार चल रहा था। तभी गाड़ी में बैठे एक बदमाश ने जुराब से पिस्टल निकालकर सिपाही संदीप के चेहरे में गोली मार दी। मुंह के रास्ते घुसकर गोली पीछे से निकल गई और सिपाही ने दम तोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर जिले भर की पुलिस ने पूरी रात फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग की। तड़के तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।
फरीदाबाद में 28 सितंबर को एक किराना कारोबारी के यहां लाखों की डकैती हुई थी। बदमाशों के मोबाइल की लोकेशन और सटीक जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर विमल दास के नेतृत्व में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की एक टीम की यहां पहुंची थी।
चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था और उनका पांचवा साथी भी हरिद्वार की दीनदयाल पार्किंग में आने वाला था। क्राइम ब्रांच उसकी धरपकड़ के लिए घात लगाकर अलग-अलग गाड़ियों में बैठी हुई थी। तभी हिरासत में लिए गए एक बदमाश ने अपनी जुराब से तमंचा निकाला और सिपाही पर गोली चला दी। कॉन्स्टेबल के मुंह को भेदती हुई गोली आर-पार हो गई। आनन-फानन में कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से कनखल के राम कृष्ण मिशन अस्पताल में रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत, कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत, बहादराबाद थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल व एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर मौके पर पहुंचे। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने जिले भर में बदमाश की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी। सुबह तक बदमाश का कुछ पता नहीं चल पाया था। वहीं, बदमाश के हाथों जवान की हत्या की सूचना पर हरियाणा पुलिस की एक दूसरी टीम भी हरिद्वार पहुंच गई है।