पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस का सिरदर्द बढ़ाने वाले दो आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि वाहन चोरी के बाद वह पुर्जे खोलकर बेच देते थे। उनके कब्जे से स्पलेंडर, सीडी डिलक्स, यामाहा जैसी 10 बाइक और कई अन्य बाइकों के पार्टस बरामद हुए हैं। बाइकों की नंबर प्लेट भी उतारी गई थी। उन्हें खोलकर बेचने की तैयारी थी। कार्रवाई में सीसीटीवी कैमरों के अलावा पुलिस टीम की सुरागरसी और पतारसी ने अहम भूमिका निभाई है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बड़ी सफलता पर ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह व उनकी पूरी टीम को शाबाशी दी है।
—————————————-
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और पूर्व घटनाओं के अनावरण के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने दिए थे। दिशा निर्देशों पर काम कर रही ज्वालापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में एसएसआई संतोष सेमवाल, चौकी प्रभारी आशीष नेगी की पुलिस टीम ने चोरी वाले घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर, कड़ी सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से दशहरा ग्राउंड के पास से दो आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा। उनकी निशानदेही पर 09 अन्य बाइक व बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और नशा करने के लिए चोरी की बाइक के पार्ट्स अलग-अलग कर बेच देते हैं। आरोपियों ने अपने नाम जकी उल्ला उर्फ बब्बन निवासी मौहल्ला कोटरावान थाना ज्वालापुर और मनव्वर पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम सराय थाना ज्वालापुर बताए। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
—————————————-
पुलिस टीम……
1. प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2. एसएसआई सन्तोष सेमवाल
3.चौकी प्रभारी बाजार आशीष नेगी
4.उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार
5.अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार
6. हैड कांस्टेबल प्रेम
7.कांस्टेबल रोहित
8.कांस्टेबल नरेन्द्र राणा
9. कांस्टेबल सन्दीप कुमार