दिल्ली के नामी “ट्रैव्लर्ज़ को “मौत के मुंह” से खींच लाई उत्तराखंड पुलिस…
हर्षिल थानाध्यक्ष अजय शाह ने जान पर खेल कर बचाई पर्यटक की जान..
दिल्ली के नामी “ट्रैव्लर्ज़ को “मौत के मुंह” से खींच लाई उत्तराखंड पुलिस…
: हर्षिल थानाध्यक्ष अजय शाह ने जान पर खेल कर बचाई पर्यटक की जान..
पंच 👊 नामा
उत्तरकाशी: देवभूमि उत्तराखंड की पुलिस एक बार फिर मुसीबत में फंसे पर्यटक के लिए देवदूत साबित हुई है। पहाड़ी पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने पर गहरी खाई में गिरे एक पर्यटक को बचाने के लिए हर्षिल थानाध्यक्ष अजय शाह और उनकी टीम जान पर खेल गई। ऊंची पहाड़ी पर जोखिम भरा रेस्क्यू कर पुलिस टीम दिल्ली के नामी “ट्रैव्लर्ज़ को “मौत के मुंह” से खींच लाई। पर्यटक ने पुलिस टीम और एसएसपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा का आभार जताया है।
दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले संजय शेफर्ड ट्रैवल जगत का बड़ा नाम हैं, दुनिया के टॉप 10 ट्रैव्लर्ज़ में उनका नाम आता है। वे पत्रिका, एनबीटी, दैनिक जागरण जैसे बड़े अख़बारों के लिए निरंतर लिखते रहते हैं। वह उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल में पर्यटन के लिए आए हुए थे। यहां वह हर्षिल में होटल डिंगडांग में ठहरे हुए हैं। सोमवार शाम संजय हर्षिल स्थित लामा टॉप पर चढ़ाई कर रहे थे। करीब चार किलोमीटर तक चढ़ने के बाद अचानक उनका पैर फिसल गया और वह पानी से भरी खाई में गिर गए।
जान बचाने के लिए संघर्ष करते हुए वह कुछ दूर जाकर ककोरागाड़ में पानी से बाहर निकल गए, लेकिन शाम होने और दिशाभ्रम की वजह से उनकी मुश्किल बढ़ गईं। गनीमत रही कि उनका मोबाइल फ़ोन बच गया था, लेकिन उसमें चार्जिंग बहुत कम था। किसी तरह उन्होंने सूचना होटल पर दी। होटल प्रबंधन ने मदद के लिए हर्षिल थाना के प्रभारी अजय शाह से संपर्क किया। सूचना मिलते ही एसओ हर्षिल अजय शाह अपनी टीम व स्थानीय निवासी माधव रावत, संदीप रावत के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। संजय से संपर्क कर थानाध्यक्ष हर्षिल अजय शाह ने उनसे लाइव लोकेशन मांगी, इस बीच शाम हो चुकी थी और लामा पहाड़ी पर अंधेरा हो चला था। फिर मौका गवांए बिना थानाध्यक्ष अजय शाह ने अपनी टीम के साथ लामा टॉप पर चढ़ने लगे। पहाड़ की दुर्गम चढ़ाई और जंगली जानवरों के खतरे का सामना करते हुए लाइव लोकेशन की मदद से थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ संजय तक पहुंचे गए और उनको सकुशल पहाड़ी से नीचे लाकर उपचार कराया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने संजय को उनके होटल में छोड़ा गया। ऐसे विषम परिस्थितियों में उनकी सहायता करने व उन्हें सकुशल होटल तक छोड़ने पर संजय शेफर्ड ने एसओ अजय शाह व उनकी टीम और उत्तरकाशी “एसएसपी मणिकांत मिश्रा का हृदय से आभार जताया और उत्तराखण्ड पुलिस के जज़्बे और जुनून की प्रशंसा की। रेस्क्यू करने वाली टीम के सदस्य में एसओ हर्षिल अजय शाह, कांस्टेबल जगत सिंह चौहान, कुलदीप तोमर, डोडी सिंह चौहान, सतीश जोशी, कपिल जोशी, होमगार्ड सुरेश व धन सिंह और स्थानीय ग्रामीण संदीप रावत व माधव रावत शामिल रहे। उत्तरकाशी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “मणिकांत मिश्रा ने एसओ अजय शाह और पूरी टीम को शाबाशी देते हुए दो हजार रुपये का नकद इनाम दिया है।