मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड “एसडीआरएफ ने फिर मनवाया लोहा..
प्रतिकूल मौसम में खोजे जा चुके हैं 7 पर्वतारोहियों के शव..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तरकाशी: द्रौपदी का डांडा मैं बर्फ के तूफान मैं फंसकर लापता पर्वतारोहियों को खोजने का काम लगातार जारी है एसडीआरएफ ने 7 शव को खोज निकाला है। खुद एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा मौके पर मौजूद हैं और लगातार अभियान को गति दे रहे हैं। नीम के पर्वतारोहियों का एक दल पिछले दिनों द्रौपदी का डांडा मैं बर्फ तूफान में फस गया था। यह बहुत बड़ी त्रासदी हुई है। स्वयं मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया और एसडीआरएफ को लापता पर्वतारोहियों को खोजने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा लगातार अभियान की कमान संभाले हुए हैं। शनिवार को एसडीआरएफ और वायु सेना ने 7 शव तलाश किए हैं। इनको हेलीकॉप्टर के जरिए लाया जा रहा है एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मातली हेलीपैड से इन शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है तीन अन्य शव को भी तलाश करने का सिलसिला जारी है मौसम साफ रहा तो एसडीआरएफ आज अपने रेस्क्यू अभियान को समाप्त कर देगी।