
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को उत्तराखंड एसटीएफ व रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी दो वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था और पहचान छिपाकर पंजाब के मोहाली में कबाड़ के गोदाम में काम कर रहा था। एसटीएफ ने कड़ी मशक्कत और विश्वसनीय सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ राज्यभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफलता मिली।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2024 में कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार में आरोपी आरिफ पुत्र कल्लू निवासी बटोली, जनपद कानपुर देहात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी पर आईपीसी की धारा 376(3) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4(2) के तहत गंभीर आरोप हैं।
जांच में सामने आया कि आरोपी रानीपुर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाता था और इसी आड़ में स्कूल जा रही नौवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म किया था। घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।
तकनीकी एवं मैन्युअल जांच में पता चला कि आरोपी पंजाब में छिपा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ की टीम एक सप्ताह तक मोहाली में डटी रही। बलौंगी और आसपास के क्षेत्रों में कबाड़ गोदामों में काम करने वाले मजदूरों और कामगारों का सत्यापन किया गया। आखिरकार 7 दिसंबर 2025 को बलौंगी, मोहाली से आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। वह लंबे समय से वहीं एक कबाड़ के गोदाम में छिपकर रह रहा था।
इस पूरी कार्रवाई में रानीपुर कोतवाली पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अभियान के दौरान रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार तथा कांस्टेबल रमेश रावत ने एसटीएफ टीम को आवश्यक सूचनाएं और स्थानीय सहयोग उपलब्ध कराया, जिससे फरार इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हो सकी।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी….
आरिफ पुत्र कल्लू
निवासी बटोली, जनपद कानपुर देहात
एसटीएफ टीम…..
टीम प्रभारी — इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह बाजवा
एएसआई — मनोज बैनीवाल
हेड कांस्टेबल — अर्जुन
कांस्टेबल — रवि पंत
कांस्टेबल — दीपक चंदोला
कांस्टेबल — वीरेंद्र सिंह



