हरिद्वार

“पूर्व सीएम हरीश रावत का किसानों के मुद्दों पर मौन व्रत, सरकार पर साधा निशाना..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसानों की तीन प्रमुख मांगों को लेकर मंगलवार को वीआईपी किसान घाट पर मौन व्रत व सांकेतिक धरना दिया। धरने की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए की गई।इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह किसान-विरोधी रुख अपनाए हुए है। इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का 100 करोड़ रुपये से अधिक गन्ना भुगतान लंबित है, जिससे किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। गन्ना कटाई का समय शुरू हो चुका है और किसानों को 450 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भाजपा सरकारें दाम बढ़ा रही हैं, लेकिन उत्तराखंड सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही। धान की सरकारी खरीद न होने से भी किसान परेशान हैं।धरने में विधायक अनुपम रावत, रवि बहादुर, ममता राकेश, वीरेंद्र रावत, जिला अध्यक्ष बालेश्वर सिंह, अमन गर्ग, आशीष गोस्वामी, रविश भटीजा, पूनम भगत, अंजू मिश्रा, नलिनी दीक्षित, राजबीर चौहान, संतोष चौहान, रचना शर्मा, राजीव चौधरी, मुरली मनोहर, नितिन तेश्वर, समर्थ अग्रवाल, अनुज गुप्ता, संजय सैनी, सचिन भारद्वाज, तीर्थपाल रवि, गौरव चौहान, जगदीप असवाल, दिव्यांश अग्रवाल, आशु श्रीवास्तव, सुनील सिंह, मनोज जाटव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!