“उत्तरकाशी आपदा: दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट और 300 जवान मौके पर रवाना..
तबाही के बाद राहत कार्यों में जुटा पुलिस महकमा, पीएसी, आईआरबी टीमें भी सक्रिय, देहरादून, हरिद्वार से भी भेजे गए पुलिसकर्मी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से दो पुलिस महानिरीक्षक, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी और कुल 300 पुलिसकर्मियों को आपदा क्षेत्र में तैनात किया गया है। विशेष बलों को उपकरणों समेत मौके पर रवाना कर दिया गया है।आपदा की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी और पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप को सीधे मौके पर भेजा गया है। इनके साथ एसपी प्रदीप कुमार राय, अमित श्रीवास्तव (प्रथम), सुरजीत सिंह पंवार और श्रीमती श्वेता चौबे, एक डिप्टी कमांडेंट और 11 डिप्टी एसपी को राहत और समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
PAC और IRB के विशेष दलों की तैनाती…..
आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए 40वीं वाहिनी पीएसी की विशेष राहत टीम (ई कंपनी) को आईआरबी द्वितीय की सेनानायक श्वेता चौबे के नेतृत्व में उत्तरकाशी भेजा गया है। इसके अलावा आईआरबी की सी कंपनी के 140 जवान भी मौके पर राहत कार्यों में जुट गए हैं।चार जिलों से और पहुंचे 160 पुलिसकर्मी….
देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी से कुल 160 पुलिसकर्मियों को राहत उपकरणों के साथ भेजा गया है। इनमें निरीक्षक से लेकर आरक्षी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। यह बल स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने में लगा है।24 घंटे कार्य जारी रखने के निर्देश…..
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में राहत कार्य तेजी से चल रहा है। पुलिस बल को चौबीसों घंटे काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाने में देर न हो। कोशिश है कि जनहानि को न्यूनतम रखा जाए और पुनर्वास का कार्य भी जल्द शुरू किया जा सके।