पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: नाबालिग के अपहरण मामले में तीन साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को उत्तरकाशी पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के ढूंढ निकाला। मुखबिर की सटीक सूचना पर उप निरीक्षक दिलमोहन बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आरोपी को देहरादून रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक जनवरी 2021 में कोतवाली उत्तरकाशी पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। अपहर्ता के परिजनों ने नाबालिग बेटी के घर से बिना बताए चले जाने और वापस ना लौटने पर लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस छानबीन में विनोद लाल युवक का नाम प्रकाश में आया था, तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी पिछले तीन साल से गिरफ्तार से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था, इसी बीच न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी।
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने आरोपी की गिरफ्तारी व अपहर्ता की बरामदगी के लिए पुलिस अधिकारियों को पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए, और फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक उत्तरकाशी की देखरेख में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और फरार इनामी को रायपुर देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया, साथ अपहर्ता को भी सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी विनोद लाल पुत्र अत्तर लाल निवासी मोरगी श्रीकोट चिन्यालीसौड़ का रहने वाला है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिलमोहन सिंह बिष्ट व महिला कांस्टेबल हिमानी शामिल रही।