कैंप में 110 लोगों को लगाई वैक्सीन, किया जागरूक….
आर्यनगर स्थित मां कामाख्या ज्वाइंट एंड बैक केयर सेंटर में लगा शिविर....
कैंप में 110 लोगों को लगाई वैक्सीन, किया जागरूक….
: आर्यनगर स्थित मां कामाख्या ज्वाइंट एंड बैक केयर सेंटर में लगा शिविर
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी की प्रमुख सामाजिक संस्था “एक पहल” और मां कामाख्या ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन हरिद्वार और स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड सरकार की ओर से निशुल्क टीकाकरण शिविर आर्यनगर स्थित मां कामाख्या ज्वाइंट एंड बैक केयर सेंटर में आयोजित किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया। लोगों में भारी उत्साह देखा गया।
एक पहल संस्था के अध्यक्ष आशीष गौड़ ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान के लिए लोगों को घर-घर जाकर पहले से ही जागरूक किया गया, ताकि इस महामारी के खिलाफ लड़ने में विजय प्राप्त हो सके। मां कामाख्या ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर में कुल 110 लोगों का टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन में अजय चतुर्वेदी, आशीष गौड़, रंजना चतुर्वेदी, प्रवीण कपिल, डॉक्टर राजीव चतुर्वेदी, रश्मि, नितिन, शिवानी, विनायक गौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।