पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर अजीबो-गरीब कारनामा कर डाला। विभाग ने एक ऐसे व्यक्ति को वैक्सीन लगा दी, जो छह माह पहले इस दुनिया से विदा हो चुका है। परिजनों के मोबाइल पर मृतक को वैक्सीन लगने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। सवाल ये है कि क्या स्वास्थ्य विभाग स्वर्ग जाकर कोरोना वैक्सीन लगा आया।
लक्सर मेन बाजार के व्यापारी चंद्रकांत शर्मा ने बताया कि उनके पिता ओमप्रकाश शर्मा को 3 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी। दूसरी डोज 19 मई को लगनी थी, लेकिन 19 अप्रैल को ही उनकी मृत्यु हो गई। इस बीच 18 नवंबर को मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें दावा किया गया कि उनके पिता ओमप्रकाश शर्मा कोई दूसरी डोज लगाई गई है। स्वर्गवासी पिता को वैक्सीन लगने का मैसेज पढ़कर परिवार हैरान रह गया। तब परिवार ने स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया। विभाग अब जांच के बाद कहकर पल्ला झाड़ रहा है। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।