पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में युवाओं के एक गुट ने आकर तोड़फोड़ कर दी। जिससे अफरा तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने हमलावरों को दौड़ा लिया और कई युवकों की पिटाई भी की। सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और बमुश्किल स्थिति को संभाला। दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से जुड़े होने के चलते देर रात तक पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। कुछ हमलावरों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस की सक्रियता से बड़ा बवाल होने से टल गया। पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम 20-25 युवाओं का एक जत्था हाथ में लाठी डंडे और हॉकी लेकर ईदगाह रोड पर पहुंचा और दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। सरे बाजार हुई इस तोड़फोड़ से अफरा-तफरी मच गई। कुछ राहगीरों के साथ भी मारपीट हुई जिसके बाद स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और हमलावरों को ढेर कर दौड़ा लिया। इस दौरान हाथ आए कुछ हमलावरों की पिटाई भी की गई। भरे बाजार में अचानक हुई इस घटना के बाद दुकानों के शटर गिरने लगी और भगदड़ मच गई। सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराते हुए घटना की जानकारी जुटाई। बताया गया है कि तोड़फोड़ करने वाले युवक वाल्मीकि बस्ती के निवासी हैं। घटना के पीछे कई अलग-अलग कारण निकल कर सामने आ रहे हैं। आरोपी पक्ष का आरोप है कि एक दुकान पर बैठे युवक ने उनके क्षेत्र की युवती पर अभद्र टिप्पणी की है, उसकी तलाश में आए युवकों ने तोड़फोड़ करते हुए भगदड़ पैदा कर दी। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी जुटाई। देर रात तक पुलिस ने कुछ हमलावरों को हिरासत में ले लिया था और मामले की जांच चल रही हैं। देर रात तक कोतवाली में भीड़ लगी रही और अधिकारियों ने शांति व्यवस्था के लिए मोर्चा संभाला हुआ था। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और पुलिस की मुस्तैदी व सक्रियता से बड़ा बवाल होने से टल गया है।