
पंच👊नामा
पिरान कलियर: कलियर जैसी पवित्र नगरी को बदनाम करने पर आमादा कुछ असामाजिक तत्व पुलिस की कार्रवाई से भी सबक हासिल नही कर रहे है। ताजा मामला हज हाउस के सामने जुग्गी झोपड़ी का है, जहा खुलेतौर पर शराब बिक्री के काम को अंजाम दिया जा रहा था। सज्जादा परिवार के सदस्य असद साबरी व शहजाद एडवोकेट ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने इंग्लिश और देशी शराब मौके से बरामद की। फिलहाल पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है।जानकारी के अनुसार पिरान कलियर स्थित हज हाउस के सामने जुग्गी झोपड़ी में शराब का धंधा खूब फलफूल रहा है। जुग्गी के बाहर नशेडियों की लाइन लगी रहती है और धंधेबाज जुग्गी से दोनो तरह की शराब बिक्री को अंजाम देता है। मंगलवार को जब ये माजरा सज्जादा परिवार के सदस्य असद साबरी ने देखा तो उन्होंने तुरंत कलियर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जुग्गी झोपड़ी की तलाशी ली, इस दौरान अंग्रेजी और देशी शराब की बोलते मौके से बरामद हुई। फिलहाल पुलिसकर्मी छानबीन में जुटे है। कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया शराब बिक्री की सूचना मिली थी, मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया है।