
पंच 👊 नामा
फेसबुक पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें ठगी और अपनी हवस का शिकार बनाने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जब यह पता चला कि युवक अभी तक 50 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है तो पुलिस भी माथा पकड़ कर बैठ गई। काल में सामने आया है कि आरोपी पहले महिलाओं के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती करता था, फिर उन्हें अपने झांसे में लेकर उनकी साथ ठगी करता था और मौका मिलने पर उनके साथ यौन शोषण भी करता था। फिलहाल पुलिस ने दो मामलों में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बागेश्वर जिले का निवासी चारू चंद्र जोशी काफी समय से हल्द्वानी की फ्रेंड्स कॉलोनी में रह रहा था। उसने जीएनएम का कोर्स कर रही एक महिला के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की और खुद खुद को डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर बताया। साथ ही झांसा दिया कि वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इस नाम पर 1.65 लाख रुपए ठगने के साथ-साथ उसने महिला को अपनी हवस का शिकार भी बनाया। छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नैनीताल के एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए और कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आईं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह फेसबुक के जरिए कई महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें नौकरी का लालच दे चुका है। महिलाओं को नौकरी का झांसा लेकर न सिर्फ उसने उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की बल्कि उनकी इज्जत को तार-तार कर चुका है। आरोपी ने खुद कबूल किया है कि उनसे कई महिलाओं के साथ जबरन संबंध बनाए हैं। पुलिस की जांच में ऐसे करीब 50 से ज्यादा मामला सामने आए हैं, लेकिन इन महिलाओं ने लोक लाज के डर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया है। आरोपी के खिलाफ अभी तक केवल दो ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही पूछताछ में चारू चंद्र जोशी ने एक और मामले में गरुड़ बागेश्वर निवासी की पत्नी को सीएमओ कार्यालय में सरकारी जॉब लगाने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की ठगी करना भी प्रकाश में आया है।