पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: बैंक में सेंधमारी करने वाले मुजफ्फरनगर के दो शातिर मगर अनपढ़ चोरों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। दरअसल, तीन चोर पिछले दिनों सीतापुर स्थित सहकारी बैंक का रोशनदान तोड़कर अंदर घुस गए थे। हालांकि चोर स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए थे। चोरी में नाकाम होने पर उन्हें लगा कि वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और पुलिस उन्हें पकड़ सकती हैं। इसलिए वह इंटरनेट के राउटर को सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर समझ कर अपने साथ ले गए थे। शाखा प्रबंधक विपुल चौधरी की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर ने थाने के नेतृत्व में एसएसआई नितेश शर्मा व बाजार चौकी प्रभारी संजीत कंडारी की एक पुलिस टीम ने बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक की और पुराने चोरों की कुंडली खंगाली। मुखबिर की मदद से दो आरोपियों को पुलिस टीम ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी अजीम खान व शेर खान निवासीगण पुरकाजी मुजफ्फरनगर ने बताया कि स्ट्रांग रूम तोड़ने में नाकाम होने पर उन्हें लगा था कि वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और पुलिस की पकड़ में आ सकते हैं। इसलिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर समझ कर इंटरनेट का राउटर उखाड़ लिया था और रास्ते में उसे फेंक दिया था। घटना में उनका तीसरा साथी ललित निवासी सियाणा गांव बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में शामिल था।
ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों चोर एक बार फिर क्षेत्र में चोरी की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी अशिक्षित हैं इसलिए उन्हें यह भी मालूम नहीं था कि वह इंटरनेट का राउटर है या फिर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर है।