
पंचनामा
रुड़की: पुलिस के लिए सिरदर्द बनी साइकिल चोरी की घटनाओं का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर ही दिया। पुलिस ने साइकिल चोर बंटी को 9 चोरी की साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने साइकिल चोरी के संबंध में मिल रही शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू की। प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस टीम ने क्षेत्र के सैकड़ों सीसीटीवी केमरे की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
जिसके चलते नायरा पेट्रोल पम्प के पास चोरी की गयी साईकिलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया अरशद उर्फ़ बंटी पुत्र नईम निवासी गुलाब नगर रुड़की को चोरी की 9 साइकिलों के साथ पकड़ा है, पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
—————————————-
“पुलिस टीम….
प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, कांस्टेबल विनोद, हेडकॉस्टेबल यूनुस बेग व अमित शर्मा शामिल रहे।
