
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में सरे राह संदिग्ध महिलाओं से तोल-मोल कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सार्वजनिक जगह पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने की धाराओं में उनका चालान कर दिया गया।ज्वालापुर कोतवाली की एक पुलिस टीम हरिलोक तिराहे के पास गश्त कर रही थी। तभी एक कार में दो महिलाएं व तीन युवक बातचीत करते मिले। जानकारी लेने पर तीनों युवक सकपका गए और महिलाएं उतरकर भागने लगी। पूछताछ करने पर पता चला कि खुलेआम मोल-भाव किया जा रहा था। तब पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई। एक लड़की के नाबालिग होने की बात भी सामने आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शाकिर और नवाब निवासीगण सराय ज्वालापुर, आबाद निवासी जट बहादुरपुर थाना पथरी बताया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें व अश्लील टिप्पणी/फब्तियां कसने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
—————————————-
गिरफ्तार आरेापी….
1. साकिर पुत्र हनीफ निवासी सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2.आबाद अली पुत्र जमील अहमद निवासी बहादुरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
3. नवाब पुत्र सईद निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
————————————–
पुलिस टीम…..
1- कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी
2- बाजार चौकी प्रभारी सुनील रमोला
3- कांस्टेबल सतवीर
4. कॉन्स्टेबल दीपक चौहान