
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में नशीले इंजेक्शन बेचने निकले एक शातिर चोर को पुलिस ने धर दबोचा। उसके कब्जे से 31 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि वह ज्वालापुर पांवधोई में डेयरी से लाखों की नकदी सामान सहित चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। कोतवाल के निर्देश पर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह एक टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर कुछ नशीले इंजेक्शन लेकर रानीपुर झाल की तरफ से आ रहा है। जिस पर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह ने टीम को साथ लेकर आरोपी को रेगुलेटर पुल से अगले बैंड नहर पटरी पर पकड़ लिया। आरोपी मनीष मित्तल से 31 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। जिस पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को भी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अवगत कराया गया। ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में व्यक्ति से बरामद इंजेक्शन को प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन का होना पाया गया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
————————————-
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त…
1. मनीष मित्तल उर्फ लल्लू पुत्र जय भगवान मित्तल निवासी कीर्तिपाल कुमार गली मोहल्ला चौहान कोतवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
————————————–
बरामदगी….
1- 31 नशे के इंजेक्शन Bupre Norphine Injection ip leegesic-2ml
2. मोटर साइकिल बजाज पल्सर 150cc नंबर UK08AX 7982
————————————
पुलिस टीम…
1- प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी
2-उप निरी महिपाल सिंह
3- का0 रोहित
4- का0 वीरेंद्र चौहान
5- का0 पंकज शर्मा