“सैकड़ों लोगों ने थामा सुराज सेवा दल का दामन, आलिम बने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, सुराज सेवा दल ने हरिद्वार ग्रामीण में बढ़ाया जनाधार..

पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सुराज सेवा दल का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गाड़ोवाली गांव निवासी आलिम के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सुराज सेवा दल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने आलिम को हरिद्वार जनपद में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। आलिम ने कहा कि वे संगठन की नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर इससे जुड़े हैं और आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सुराज सेवा दल का उद्देश्य जनहित और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करना है और वह इसे जन-जन तक पहुंचाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने कहा कि संगठन में निष्ठावान और सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही है। आलिम की नियुक्ति से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुराज सेवा दल समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला संगठन है और हर जिले में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर शमीम, जावेद, फैजान, इंतजार, रईस, साबिर राणा, राहुल, सोनम, प्रकाश पंत, प्रवीण अग्रवाल, सन्नवर, सुरेश चंद रतूड़ी, इकरार अहमद, रवि कुमार, मोहम्मद राशिद, पंकज जोशी, शाहनवाज, शमीम अहमद, विनीत राणा सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष आलिम का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।