सामने आया ऋषभ पंत के हादसे का वीडियो फुटेज, पल भर में धू धूकर जली कार..
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो, आप भी देखें..

पंच👊नामा
रुड़की: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज सुबह तड़के कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमे ऋषभ की कार आग के हवाले होकर जलकर राख हो गई, और ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए। रुड़की में ऋषभ को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

इसी हादसे के वक़्त की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे ऋषभ की कार धू-धू कर जल रही है और ऋषभ घायल अवस्था मे खड़े है, ऋषभ को कुछ लोगो ने हिम्मत देने के लि पकड़ रखा है।

गौरतलब है कि आज सुबह करीब 5 बजे दिल्ली से रुड़की अपने घर लौटते समय क्रिकेटर ऋषभ पंत का मंगलौर नारसन बॉर्डर पर एक्सीडेंट हो गया था, ऋषभ की कार पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद कार में आग लग गई। सूचना पर अफरा-तफरी मच गई, मौके पर पुलिस के आलाधिकारी समेत दमकल विभाग पहुँचा और आग पर काबू पाया, वही घायल ऋषभ को रुड़की में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया।

इसी घटना से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे कार में भयंकर आग लगी देखी जा सकती है और घायल अवस्था मे ऋषभ खड़े नजर आ रहे है। साथ ही एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमे ऋषभ की कार डिवाइडर से टकराती हुई दिखाई पड़ रही है। उत्तराखंड समेत देशभर में ऋषभ के चाहने वाले उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे है।