गंगा घाट पर गाड़ी धोते और हुक्का पीते श्रद्धालुओं का वीडियो वायरल..
हरिद्वार के एक युवा समाजसेवी ने दिखाया आईना,, अगले कुछ दिनों में फिर पड़ेगी ऑपरेशन मर्यादा की ज़रूरत..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी के गंगा घाटों पर हुक्का पीने और हुड़दंग करने को लेकर जमकर बवाल होने के बाद एक बार फिर तीर्थ की मर्यादा तार-तार करने का मामला सामने आया है। महाशिवरात्रि पर्व के लिए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे कावड़ यात्रियों ने गंगा घाट पर अपने वाहन धोकर नियमों को जमकर ठेंगा दिखाया। वहीं कई कावड़िए गंगा घाट पर हुक्का पीते भी नजर आए। हरिद्वार के युवा समाजसेवी “मनोज निषाद ने कावड़ यात्रा को मां गंगा की गरिमा और एनजीटी के नियम याद दिलाते हुए आईना दिखाने का काम किया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीते साल हरिद्वार में खासतौर पर हरियाणा से आने वाले श्रद्धालुओं का हुड़दंग सोशल मीडिया पर छाया रहा गंगा घाटों पर हुक्का पीने वालों के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों ने भी अभियान चलाकर कार्रवाई की। नतीजा यह हुआ कि डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस को ऑपरेशन मर्यादा शुरू करना पड़ा। हरियाणा वालों पर सवाल उठने के बाद कई सेलिब्रिटी होने उनके बचाव में मोर्चा संभाला। अब एक बार फिर हरियाणा वालों का गंगा घाट पर हुक्का पीने का मामला चर्चा में आ गया है। पंतदीप पार्किंग के पास गंगा घाट पर कुछ श्रद्धालु हुक्का पीते दिख रहे हैं। समाजसेवी मनोज निषाद उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं जिस पर वह तर्क वितर्क करने लग जाते हैं। वही एक श्रद्धालु अपनी बाइक होता नजर आ रहा है। यह बाइक हरियाणा नंबर की है और मनोज निषाद एनजीटी के नियम व जुर्माने का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना कर रहे हैं। कुल मिलाकर अगले कुछ दिनों में गर्मियों का सीजन शुरू हो जाएगा और हरिद्वार में फिर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आमद बढ़ने लगेगी। ऐसे में फिर से तीर्थ नगरी की मर्यादा बचाने के लिए तीर्थ पुरोहित व स्थानीय युवाओं को आगे आना होगा। वहीं पुलिस को भी फिर से शायद ऑपरेशन मर्यादा शुरू करने की जरूरत पड़ेगी।