
पंचनामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: कार खड़ी करने को लेकर न्यू हरिद्वार में पिछले दिनों निजी अस्पताल के डाक्टर व पड़ोसी पक्ष में झगड़े के दौरान पार्षद पति व भाजपा नेता से मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पार्षद पति व भाजपा नेता सचिन बेनिवाल एक पक्ष के घर में बातचीत करते दिख रहे हैं। तभी एक युवक उनके गला पकड़कर मारपीट करने लगता है।
उनकी कमीज भी फाड़ दी गई। हालांकि, चंद मिनट में ही सचिन बेनिवाल के समर्थक घर में आ जाते हैं और मारपीट करने वाले युवक की अच्छे से धुनाई करते हैं।
वीडियो से पता चला है कि जमकर मारपीट होने के बावजूद किसी भी पक्ष ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया।
पुलिस ने केवल एक व्यक्ति का शराब पीने पर पुलिस एक्ट में चालान किया था। दरअसल, न्यू हरिद्वार कॉलोनी में निजी अस्पताल के डाक्टर और पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के बीच झगड़ा हो गया था।
तभी एक पक्ष ने भाजपा नेता सचिन बेनिवाल को बुला लिया। घर में बातचीत कर रहे भाजपा नेता के साथ दूसरे पक्ष ने मारपीट कर डाली।
इतना ही नहीं, उनकी कमीज भी फाड़ दी गई। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया।
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने पर एसके दत्ता निवासी न्यू हरिद्वार कॉलोनी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया था। किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी थी।