धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने का वीडियो वायरल, एसएसपी से की गिरफ्तारी की मांग..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर धार्मिक ग्रन्थ क़ुरआन का अपमान करते एक एक्स मुस्लिम का वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ गया। मंगलवार को मुस्लिम सेवा संगठन व एआईएमआईएम पार्टी ने लोगों ने रोशनाबाद स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा और कानूनी कार्रवाई की मांग की। मुस्लिम सेवा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने बताया सदाकत अली नाम का व्यक्ति जो कि सोशल मीडिया पर एक्स मुस्लिम समीर (सिद्धार्थ) के नाम से प्रचलित है, जो आये दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुस्लिम समाज, मुस्लिम धार्मिक व पैगम्बर ए इस्लाम के बारे में अपमानजनक बाते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी करता रहता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्स मुस्लिम ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला एक वीडियो डाला है।
जिसमे वह धार्मिक ग्रँथ पवित्र कुरआन की बेअदबी कर रहा है, इसके साथ ही इस्लाम धर्म के खिलाफ बेहद अपमानजनक व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। आरोप है कि एक्स मुस्लिम धार्मिक भावनाओं को भड़काकर सामाजिक एकता व देश का माहौल खराब करना चाहता है, जिसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस दौरान संगठन की ओर से अथर अंसारी जिलाध्यक्ष, नदीम अहमद नगराध्यक्ष, काजी मोनिश अली वरिष्ठ समाजसेवी, एडवोकेट गुलबहार कुरैशी, हाफिज गुलसनव्वर, कुर्बान अली, सलीम ख्वाजा, फारुख अहमद, अज्जू, तनवीर, चांद आदि मौजूद रहे।वही एआईएमआईएम पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी एसएसपी कार्यालय पहुँचकर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है, जिनमे जावेद अहमद, राव बाबर, मौ. माजिद, मौ. फैजान, अबरार एडवोकेट आदि शामिल रहे।