
पंच👊नामा-ब्यूरो
मटकी से पानी पीने पर दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई के कारण मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दलित युवक की जूते से पिटाई का मामला सामने आया है। बताया गया है कि युवक ने राम-राम नहीं बोला, इसलिए ग्राम प्रधान ने उसे बुरी तरह पीटा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना से गुस्साए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने छपार थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने धर पकड़ करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक, छपार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवक की सिर्फ इसी बात पर पिटाई कर दी गई कि उसने राम-राम नहीं बोला। आरोप है कि ग्राम प्रधान समेत कुछ अन्य ग्रामीणों ने युवक को जूते चप्पलों से बेरहमी के साथ पीटा। एक व्यक्ति ने इसका वीडियो भी बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी मिलने पर भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता छपार थाने पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और बाकियों की तलाश चल रही है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। भीम आर्मी समेत तमाम दलित संगठन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आरोपी ग्राम प्रधान का नाम शक्ति मोहन बताया गया है। पुलिस कप्तान विनीत जयसवाल ने बताया कि शिकायत सामने आने पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।