हरिद्वार

प्रधान की पत्नी का शव मिलने के बाद से दहशत में ग्रामीण, जंगली बिल्ली के बच्चों को मान बैठे गुलदार के शावक..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
शमीम खान, मंगलौर: जंगल में ग्राम प्रधान की पत्नी का लहूलुहान शव मिलने के बाद पास के गाँव में एक खेत से जंगली बिल्ली के दो बच्चे मिलने से ग्रामीण उसे गुलदार के शावक समझ बैठे। सूचना वनविभाग को दी गई, सूचना पर पहुँची वनविभाग की टीम ने जंगल कैट के दोनो बच्चो को कब्जे में ले लिया। वहीं विभाग की ओर से अलग-अलग जगहों पर तीन पिंजरे और करीब 8 कैमरे लगाए गए, साथ ही ग्रामीणों को भी सचेत रहने की हिदायत दी गई है।

फाइल फोटो: मृतका

करीब एक सप्ताह पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुरड़ी गांव के प्रधान की पत्नी का लहूलुहान हालत में शव जंगल से बरामद हुआ था। ऐसा माना जा रहा था कि किसी जंगली जानवर ने ही हमला कर महिला को मौत की नींद सुलाया है।

फाइल फोटो

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में खौफ पैदा हो रखा है। पुलिस की हरकत में आने के बाद वन विभाग में कई जगहों पर पिंजरे और कैमरे भी लगाए हुए हैं। इस बीच निजामपुर गांव में एक खेत में जंगली बिल्ली के दो बच्चे देखे गए, ग्रामीणों ने उन्हें गुलदार के शावक मानकर वनविभाग को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि दोनो बच्चे जंगल कैट के है, जिन्हें टीम अपने कब्जे में लेकर वापस आगई। वनविभाग के रेंजर विनय राठी ने बताया निजामपुर गाँव मे जंगली बिल्ली के दो बच्चे मिले है जिन्हें कब्जे में लिया गया है। वही जंगली जानवर की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में तीन पिंजरे और 8 कैमरे लगाए है। टीम लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणो को भी सचेत रहने की हिदायत दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!