
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुजफ्फरनगर की महिला का पीछा करने और अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म के प्रयास करने वाले जूनियर डॉक्टर व उसके साथी पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। पीड़िता ने गुरुवार को फिर थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
इस बीच ऐसा बताया गया है कि आरोपियों ने बचने के लिए सत्ताधारी नेताओं की सिफारिश लगाई है। इस पर पीड़िता मामले को उच्चाधिकारियों के पास ले जाने की तैयारी में है। सूत्र बताते हैं कि किसी भी वक्त पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सकती है। इसके अलावा अभी तक की पड़ताल में आरोपियों के गांव के ही दो व्यक्तियों की भूमिका भी निकल कर सामने आई है। पीड़िता ने दो अज्ञात व्यक्तियों के आरोपियों के साथ होने की बात पुलिस को बताई है। पुलिस उनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
बुधवार को एक महिला ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली है और घर के पास ही एक क्लीनिक पर वह अक्सर दवाई लेने जाती थी। कुछ दिन पहले वह दवाई लेने क्लीनिक पर गई थी। आरोप है कि कुछ दिन पहले वहां जूनियर डॉक्टर ने उसका हाथ पकड़ा और गलत हरकत करने का प्रयास किया।
इसके बाद कई बार आरोपी ने उसका पीछा किया वह इज्जत बचाने के लिए हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में आ गई और एक फैक्ट्री में काम कर गुजारा करने लगी। महिला का आरोप है कि जूनियर डॉक्टर ने अपने एक दोस्त के साथ यहां भी आ गया और कई बार पीछा करते हुए गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की है और आरोपियों को बुलाया गया है। लेकिन बुलाने के बावजूद आरोपी नहीं पहुंचे, इसलिए पुलिस आरोपियों को सबक सिखाने की तैयारी में है। सूत्र बताते हैं कि आरोपियों ने बचने के लिए नेताओं की सिफारिश का सहारा लेना शुरू कर दिया है। मगर पीड़िता ने गुरुवार को फिर थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता का कहना है कि शुक्रवार को इस मामले में पुलिस कप्तान से मिलेगी। गिरफ्तारी न होने तक वह चेन से नहीं बैठेगी।



