
पंच👊नामा
शमीम खान, मंगलौर: दो पक्षो के बीच लाठी डंडे चलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला है कि ये वीडियो मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गाँव की है।
जहां दो दिन पहले एक ही परिवार के लोगों में गोबर डालने को लेकर विवाद हुआ, कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ी की दोनो ओर से लाठी डंडे चलने लगे।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत नही की गई है।
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।