हरिद्वार

मोबाइल टावर के पक्ष में आये ग्रामीण, वर्षों से झेल रहे नेटवर्क की दिक्कत..

आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाने में आ रही समस्याएं..

पंच👊नामा
बुग्गावाला: इस आधुनिक दौर में जहा मोबाइल फोन का खास महत्त्व है तो वही उसके लिए सबसे जरूरी है नेटवर्क, घाड़ क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या एक बड़ी समस्या है जिसको लेकर अक्सर ग्रामीण आवाज उठाते आए है। नेटवर्क सही न आने से अन्य जरूरी काम भी प्रभावित होते हैं, जिसको लेकर बुग्गावाला के बन्दरजुड़ में एक मोबाइल टॉवर लगाया गया था, जिसका एक व्यक्ति ने विरोध किया था, लेकिन अब सैकड़ो ग्रामीण उस मोबाइल टॉवर के पक्ष में उतर आए है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि यदि टॉवर लगता है तो इससे नेटवर्क की समस्या खत्म होगी और ऑनलाइन होने वाले काम आसानी से हो पाएंगे। आपको बता दे बुग्गावाला के गांव बन्दरजुड़ में लगाये जा रहे मोबाईल टॉवर के पक्ष में सैकड़ो ग्रामीण उतर आए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में टॉवर लगने से गांव वालों को काफी फायदा होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गांव बन्दरजुड़ में एक टेलीकॉम कंपनी द्वारा एक नेटवर्क टॉवर लगाया जा रहा है। गांव का एक दबंग व्यक्ति इसका विरोध कर रहा है, लेकिन रविवार को बन्दरजुड़ गांव निवासी सैकड़ो ग्रामीण टॉवर के पक्ष में आ खड़े हुए। स्थनीय ग्रामीण इरशाद अली, राशिद अली, हारून अली, अनवर अली, नूर अली, शिवकुमार, संजय पाल, इमरान, इसरार आदि का कहना है कि गांव में मोबाईल टॉवर लगने से गांव वालों कि जीवन शैली सरल होगी। जैसे कि शिक्षा का ओनलाइन होना, आधार कार्ड बनवाना, आयुष्मान कार्ड का बनना, ट्रांजक्शन का होना आदि काम नेटवर्क के द्वारा ही सम्भव है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत नेटवर्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमे कुछ लोग बेफजूल राजनीति कर रहे है, जबकि ये नेटवर्क टॉवर ग्रामीणों के लिए फायदेमंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!