पंजाब पुलिस को बदमाश समझ बैठे ग्रामीण, घेरकर पीटा…
: नशा तस्कर की दबिश को पहुंची थी पंजाब पुलिस, हंगामा…
: मुठभेड़ की सूचना पर जिले भर में मचा हड़कंप..
पंच 👊 नामा
रुड़की: नशा तस्कर की धरपकड़ को रामपुर गांव में पहुंची पंजाब पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक और हाथापाई भी हुई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि ग्रामीण आरोपित को हिरासत में लेने का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गाँव मे पंजाब पुलिस नशा तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पहुँची थी, जहां ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस टीम को घेर लिया, बताया गया है कि पुलिसकर्मी सिविल में थे जिस कारण ग्रामीणों को लगा कि बदमाश ग्रामीण को उठाकर ले जा रहे है, इसके बाद ग्रामीणों ने बिना वर्दी पहुँची पंजाब पुलिस टीम को घेर लिया, इस दौरान ग्रामीण और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक औऱ हाथापाई भी हुई। किसी ग्रामीण द्वारा गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि कुछ बदमाश गाँव मे घुस आए है सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँची और पूरा माजरा जाना, वही मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया और पंजाब पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।