छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक की तैनाती का ग्रामीणों ने किया विरोध…….
छात्रा से छेड़छाड़ और भोजन माता पर फब्तियां कसने का लगा था आरोप...

छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक की तैनाती का ग्रामीणों ने किया विरोध…….
: छात्रा से छेड़छाड़ और भोजन माता पर फब्तियां कसने का लगा था आरोप
: ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी, जिला शिक्षाधिकारी ने बैठाई जांच
पंच 👊 नामा
हरिद्वार: छात्रा से छेड़छाड़ और भोजन माता पर फब्तियां कसने के आरोप में हटाए गए शिक्षक को फिर से उसी स्कूल में भेजने पर ग्रामीणों ने विरोध किया है। मामला हरिद्वार के श्यामपुर थानाक्षेत्र के एक सरकारी स्कूल से जुड़ा है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि स्कूल में शिक्षक को कतई नहीं रहने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी भी दी है।
कुछ समय पहले शिक्षा विभाग ने लालढांग क्षेत्र से एक शिक्षक को दूसरी जगह अटैच किया था। अब वापस शिक्षक को उसके पुराने स्कूल भेज दिया गया। इस पर ग्रामीणों ने विरोध किया। उनका कहना है कि शिक्षक के विद्यालय में दोबारा आने से फिर कोई घटना हो सकती है। साथ ही छात्र छात्राओं पर गलत असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ और भोजन माता पर फब्तियां कसने पर स्कूल में कई बार हंगामा हो चुका है। वहीं, जिला शिक्षाधिकारी डॉ. विद्या शंकर चतुर्वेदी का कहना है कि इस बारे में जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर अगली कार्यवाही की जाएगी।