हरिद्वार

चुनावी शोर में आवारा कुत्तों के आतंक से सहमे ग्रामीण, अब तक 15 पर हमला..

वोट मांगने वाले नेता आवारा कुत्तों से दिलाएं निजात, तो बने बात..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
फारुख अली: हरिद्वार ग्रामीण: चुनावी समर में नेता वोट मांगने में व्यस्त है तो वही आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए है। बच्चों को अकेले बाहर भेजने तक से गुरेज किया जा रहा है, अब तक कई बच्चों और ग्रामीणों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बनाकर घायल कर चुके है और संबंधित विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया है। भोलेभाले ग्रामीण ये तक नही जानते कि इस समस्या के समाधान की गुहार किस्से लगाई जाए, उधर गाँव मे विकास और तमाम समस्याओं के निदान का दम भरने वाले नेताओं का जमावड़ा लगा है लेकिन किसी के पास भी इस समस्या का समाधान नही है।
जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी अंतर्गत पड़ने वाले गाँव किशनपुर में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि ग्रामीण घरों से बाहर निकलते हुए कतरा रहे है। आवारा कुत्तों ने अभी तक कई बच्चों और ग्रामीणों को घायल किया है, जिन्होंने निजी अस्पताल में उपचार कराया हैं। ग्रामीणों ने बताया आरिस पुत्र हसरत 10 वर्ष के कान पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जबकि कार्तिक पुत्र सोनू उम्र 5 वर्ष के नाक पर कुत्ते ने काट लिया, इसके साथ ही 35 वर्षीय ज्ञानवती पत्नी ऋषिपाल, रमेश पुत्र रामदिया, सोनू कुमार पुत्र समय सिंह समेत अन्य ग्रामीणों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया है। फिलहाल अभी घायलों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव मे आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ी हुई है और ये कुत्ते ग्रामीणों पर हमला कर रहे है, कुत्तों का आतंक इतना बढ़ा हुआ है कि गांव वाले घरों में कैद होने पर मजबूर है। साथ ही अपने बच्चों को भी अकेला बाहर नही भेज रहे है। गौरतलब है कि इन दिनों पंचायत चुनाव जोरो पर है, और गाँव मे चुनावी उम्मीदवारों का तांता लगा है ऐसे में गाँव की इस गंभीर समस्या पर किसी उम्मीदवार का ध्यान नही है, ये बड़ा सवाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!