
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्मैक बेचने के मामले में फरार चल रहे नशा तस्कर को पकड़ने पथरी क्षेत्र के कासमपुर बोड़ाहेड़ी गांव गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और छुड़ाने का प्रयास किया। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में किए और आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले जटवाड़ा पुल के पास एक युवक को स्मैक बेचते हुए पकड़ा गया था।
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि स्मैक कासमपुर पथरी निवासी फिरोज से लाता है। बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम सोमवार रात आरोपी फिरोज को पकड़ने पहुंची। फिरोज ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी की भनक लगते ही उसके परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते करीब 20–25 लोग जमा हो गए और पुलिस टीम को घेरकर धमकाने लगे।
———————————–
पांच नामजद, 20 अज्ञात पर केस…..हंगामे के बीच पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को हिरासत में लिया और ज्वालापुर कोतवाली लाने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं, उपनिरीक्षक देवेंद्र चौहान की तहरीर पर आरोपी के पिता बाबू, भाई बाबर, बहनें आशिया और रूकैय्या, पड़ोसी रिहान समेत 20 अज्ञात ग्रामीणों पर
सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस टीम को घेरने का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी, कांस्टेबल मनोज डोभाल, नरेंद्र राणा और नवीन छेत्री शामिल रहे।
———————————–
एसएसपी ने दिए धरपकड़ के निर्देश…..एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना को गंभीर मानते हुए आरोपी का साथ देने वालों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है और अज्ञात ग्रामीणों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।